पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के झारखंड उड़ीसा सीमा पर पालीडीह में बनाये गए चेकपोस्ट पर तैनात एस आई आर बी के जवान द्वारा पालीडीह गाँव की अविवाहित युवती से दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने पुलिस जवान की जमकर पिटाई कर दिया और जवान को घंटो बंधक बनाए रखा. सूचना मिलने के बाद डी एस पी मुसाबनी पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पोटका थाना प्रभारी, कोवाली थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाबुझा मामले को शांत कराते हुए पुलिस जवान को हिरासत में ले युवती को मेडिकल जांच हेतु जमशेदपुर भेज दिया है. इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोविड 19 को लेकर प्रशासन द्वारा अन्तराजीय सीमा पालीडीह पर चेकपोस्ट बनाया गया है यहां पर सुरक्षा में तैनात जवानों के विश्राम हेतु चेकपोस्ट के पीछे भूमिज समाज के भवन में जवानों को ठहराया गया है.बुधवार शाम लगभग छह बजे अंधेरे एवं बारिश का लाभ उठा एस आई आर बी जवान सुग्रीव कोरवा गाँव के बहार स्थित एक घर मे घात लगाकर घुस गया और सब्जी काट रही युवती को छेड़छाड़ करने लगा और युवती के विरोध करने के बाद वह युवती को जबरन घर से उठा घर के पीछे स्थित बकरी शेड में ले जा दुष्कर्म किया और वहां से भाग निकला. बुधवार शाम को हो रही लगातार बारिश के कारण युवती एवं उसके परिजनों ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को नही दी.गुरुवार को जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो ग्रामीण एकत्रित हुए आए बलात्कारी पुलिस जवान को खोज जमकर पिटाई करते हुए बंधक बना लिया.घटना की जानकारी मिलने के बाद मुसाबनी डी एस पी पीताम्बर सिंह खेरवाड़,बीडीओ कपिल कुमार,सीओ बालेश्वर राम,पोटका थाना प्रभारी अशोक राम,कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान सदलबल पालीडीह पहुंचे और ग्रामीणों को समझाबुझा मामले को शांत कराया पुलिस जवान को हिरासत में ले लिया है.इधर युवती के बयान पर कोवाली थाना में पुलिस जवान पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है.