रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
चाईबासा जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहा है एसपी इंद्रजीत महथा के नेतृत्व में हुई ऑपरेशन में हाल के दिनों में कई सफलताएं हाथ लगी है । गुदड़ी इलाके तीन महिला नक्सली को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया वही बड़े पैमाने पर हथियार भी बरामद किए गए ।साथ ही दर्जनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जो विभिन्न अपराधिक घटना को अंजाम दिए थे विशेषकर नक्सल प्रभावित पोड़ाहाट इलाके में लगातार चल रहे ऑपरेशन से नक्सली बौखला कर पुलिस के खिलाफ लगातार साजिश रच रहे हैं परंतु पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर लगातार हो रही कार्रवाई से नक्सलियों के पांव उखड़ने लगे हैं इसी कड़ी के तहत
नक्सल प्रभावित बंदगांव इलाके में पुलिस को उड़ाने की नक्सली साजिश को सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया। कराईकेला थाना क्षेत्र के जोजोदगड़ा के समीप पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सड़क पर बिछाए गए पांच शक्तिशाली आईईडी केन बमों को बरामद किया है। इलाके में पुलिस व सीआरपीएफ के सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा पुलिस को निशाना बनाने के लिए सड़क पर आईईडी केन बम बिछाया गया था। जिसे सावधानी बरतते हुए बरामद कर लिया गया।