पांच दिनों में कर्नाटक से पोटका पहुंचे चतरा के 15 मजदूर कवारेंटाइन में

पोटका : कोरोना बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिये केंद्र सरकार द्वारा किये गए लॉक डाउन के बाद सील किये गये झारखंड-ओडिशा के तिरिंग घाटी के समीप पालीडीह मे बनाये गये कोवाली थाना के चेकपोस्ट मे बंगलुरू से पिकऑप वेन मे चतरा लौट रहे 15 मजदूर पकडाये, जिसे जांच के बाद हेंसड़ा पंचायत में बनाये गये क्वारेंटाइन होम मे रखा गया. इसमें पिकऑप वेन का ड्राईवर भी शामिल है. यह सभी मजदूर पांच दिन पूर्व पिकऑप वेन (केए 41सी-3931) में बंगलुरू से चतरा के लिए चले थे. वहां से विभिन्न राज्य के सीमाओं को पार करते हुए हाता-रायरंगपुर मुख्य मारर्ग पर बुधवार शाम तो तिरिंग घाटी के समीप पालीडीह मे बनाये गये चेकपोस्ट पहुंचे, जहां इन्हें रोक दिया गया. पुछताछ मे ईन्होंने सारी जानकारी दिया. इसके बाद पोटका के बीडीओ कपिल कुमार एवं थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान की देखरेख मे पिकऑप वेन के ड्राईबर समेत सभी 15 मजदूरों को क्वारेंटाइन के लिए हेंसड़ा पंचायत भवन मे रखा गया. पिकऑप वेन को जब्त कर लिया गया है. यहां इन्हें 14 दिन तक रखा जायेगा.

Share this News...