पश्चिम सिंहभूम जिले में मिला पहला कोरोना संक्रमित मरीज, कोविड-19 रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में किया गया भर्ती

चक्रधरपूर।
करीब दो माह से कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूता रहा पश्चिम सिंहभूम जिला भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गया. कोरोना संक्रमण का पहला पॉजिटिव मामला पाए जाने से पश्चिम सिंहभूम में भी हड़कंप मच गया है. वहीं पश्चिम सिंहभूम जिला में संक्रमित पाया गया युवक 22 साल का है और सारंडा क्षेत्र मनोहरपुर प्रखंड का रहने वाला है. कोरोना संक्रमित युवक 14 मई को चैन्नई से आया था. आते ही उस युवक को क्वॉरंटाइन सेंटर भेजा गया था. जहां युवक के नमूने की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. झात हो की उक्त युवक चैनई के तमिलनाडु से 14 मई को मनोहरपुर स्पेशल ट्रेन से आया था.

पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त ने किया अधिकारी पुष्ठि
जमशेदरपुर एमजीएम हॉस्पिटल के जांच केंद्र से प्राप्त सूचना के आधार पर पश्चिम सिंहभम जिले उपायुक्त अरूवा राज कमल ने कहा कि जिले में के एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के द्वारा तक मानकों का अनुपालन करते हुए संबंधित व्यक्ति को क्वॉरंटाइन केंद्र के आइसोलेशन वार्ड से कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में भर्ती किया गया है. तथा चिकित्सकों के टीम द्वारा अग्रसर कार्रवाई की जा रही है.

Share this News...