पटमदा : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के निर्देश पर रविवार को पटमदा के बेलटांड़ चौक डेली मार्केट व सड़कों पर आवागमन करने वाले राहगीरों के बीच पटमदा प्रखंड अध्यक्ष समीर महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों मास्क का वितरण किया। इस दौरान झामुमो नेताओं ने सब्जी विक्रेताओं से सोसल डिस्टेंस का पालन करने और ग्राहकों से भी पालन करवाने अपील की गई। झामुमो नेता सुभाष कर्मकार ने बताया कि विधायक के निर्देश पर पिछले कई दिनों से मास्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस अब महामारी के रूप धारण कर चुकें हैं। बिना काम से लोग घर से बाहर नहीं निकले। बहुत ही जरूरत पड़ने पर मास्क पहनकर ही घर से निकले। इस दौरान मुखिया चंद्रशेखर टुडु, कालीपद महतो, जितुलाल मुर्मु, सिजेन हेम्ब्रम, जगदीश महतो समेत अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।