निमडीह के चालियामा में जनता दरबार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रवि सेन
चांडिल: निमडीह प्रखंड के चालियामा पंचायत भवन परिसर में शनिवार को सरकार आपके द्वार सह जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन विघायक सविता महतो कि अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से विघायक सविता महतो, उपायुक्त संजय कुमार ने द्वीप प्रज्वलीत कर किया. कार्यक्रम मे स्थानीय आम जनता द्वारा राशन कार्ड, विधवा पेंसन, बृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंसन, शौचालय अर्धनिर्माण, चापाकल मरम्ती एवं नये चापाकल लगाने, विद्यालय मे बॉउंड्री वाल, मुखिया द्वारा लगाए गए सोलर लाइट ना जलने से संबंधित, तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ना मिलने की शिकायत सामने आई. इस दौरान वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन ना मिलने से संबंधित मामला अत्याधिक संख्या में सामने आए. जिसके आलोक मे पाए गए मामलो मे से 26 मामले का ऑन थे स्पॉट निष्पादन किया गया. इस दौरान उपायुक्त महोदय ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जाँच कर सभी लाभुकों को रासन उपलब्ध कराने का निदेश दिया. वही उपायुक्त महोदय द्वारा पीएचडी विभाग को प्रखंड में भ्रमण कर खराब पाए जाने वाले चापाकल को मरमति करने, एवं मुखिया को जल मीनार मरमती करने का निर्देश दिया. उपायुक्त महोदय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार को पेंशन से संबंधित सभी प्राप्त आवेदनों को जांचोपरांत जल्द से जल्द स्वकृत करने का भी निदेश दिया तथा विधवा पेंसन के प्राप्त आवेदनों को शत प्रतिशत स्वकृति करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में एक महिला उत्पीड़न से संबंधित मामला सामने आया जिसके आलोक में संबंधित सीडीपीओ और डीएसडब्ल्यू संध्या रानी को उपायुक्त ने जल्द से जल्द मामले का जांच कर उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कार्यक्रम मे जिला कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी द्वारा दो गर्भवती महिलाओ के गोद भराई एवं दो बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं ईचागढ़ विधायक सविता महतो द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लाभुकों के बिच परिसम्पति वितरण किया गया. इस दौरान विघायक सविता महतो ने कहा कि आम जनों द्वारा विभिन्न प्रकार के समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया, सभी मामले जल्द से जल्द निष्पादित किए जायेंगा. इस अवसर पर अरुण वाल्टर सांगा, मुस्तकिम अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी जयंती देवगन समेत सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Share this News...