नगर पर्षद ने खड़े किए हाथ,सुखराम का हाथ दिया साथ संदर्भ :127 सफ़ाई कर्मी का वेतन का मामला

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर ।
चक्रधरपुर नगर पर्षद के सफाई कर्मी वेतन का भुगतान को ले हड़ताल करने व सफाई में नही जाने की घोषणा के बाद विधायक सुखराम उरांव ने की बड़ी पहल। वर्तमान कोरोना को ले साफ सफाई की व्यस्था चरमराये नही लिहाजा वे अहले सुबह चक्रधरपूर नगर पर्षद कार्यालय पहुंचे जहां पर नगर पर्षद के सफाई कर्मी की स्थिति से अवगत हुए।बताते चले कि सफ़ाई कर्मी का 2 माह का व चालको का 7 माह का बकाया की बात सामने आई है इस दौरान नगर पर्षद के पूरी स्थिति से अवगत होने के बाद वे घोषणा किये की वे मंगलवार को 127 कर्मचारी जो सफाई कार्य से जुड़े है सभी को 2 /2 हज़ार रुपये देंगे ताकि सफाई कार्य शहर का रुके नही इस दौरान झमुमो नेता प्रदीप महतो वेद प्रकाश दास के अलावे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि व भाजपा नेता विवेक कुमार भी मौजूद थे।
विधायक की घोषणा के बाद सफाई कर्मी में उत्साह देखा गया एवं सफाई कर्मी काम में जाने लगे विधायक श्री उरांव ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से चले इसी उद्देश्य से यह कदम उठाये है ।

Share this News...