कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु नगर निकाय क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सैनिटाईजेशन एवं फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है। मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत रिहायशी इलाके, सब्जी बाजार आदि में जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैनिटाईजेशन एवं फॉगिंग आज कराया गया। नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत अपार्टमेंटस, विभिन्न स्लम बस्तियों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य एवं फागिंग नियमित किया जा रहा है। निगम सफाई कर्मी को उपलब्ध कराए गए मशीन एवं अग्निशमन वाहन द्वारा हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन/ sodium fluoride का छिड़काव किया जा रहा है। मानगो नगर निगम अंतर्गत शंकोसाई, उलीडीह, जवाहर नगर, डिमना, रामनगर ,बालिगुमा ,आजाद बस्ती, सुंदर गार्डन ,दाई गुट्टू आदि स्थान एवं अन्य विभिन्न स्थानों पर आज सैनिटाईजेशन एवं फॉगिंग किया गया।