नक्सलियों ने मुर्गा कारोबारी की हत्या की

चक्रधरपुर:
सोनुवा थाना क्षेत्र के कुईड़ा गांव के पास भालूरुंगी निवासी राजकिशोर महतो नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार देर रात की है पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक को जब घटना की जानकारी मिले तो उन्होंने जिले के अपर पुलिस उधीक्षक अभियान प्रणव आनंद एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा चक्रधरपुर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी सत्यता जांची तो बात सही निकलीा। पुलिस ने बताया कि मृतक खस्सी और मुर्गा खरीद कर बाजारों में बेचने का काम करता था और इसी काम के सिलसिले में वह जंगलों की ओर गया था। जिसके बाद नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी है। साथ ही पुलिस ने बताया कि इस घटना को 15 से 20 की संख्या में आए नक्सलियों ने अंजाम दिया है। नक्सलियो ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए घटनास्थल पर आईईडी लगाया था, जिसे पुलिस ने सतर्कता के साथ बीडीडीएम टीम द्वारा निष्क्रिय कर दीया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और नक्सलियों को पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है।

Share this News...