दोपहर एक बजे तक खुले रहेंगे हाट बाजार डीसी,एसएसपी ने लिया हालात का जायजां

जमशेदपुर, 24 मार्च (रिपोर्टर) : जिले में जारी ‘लॉक डाउनÓ को हल्के में लेकर सड़कों में मटरगश्ती करनेवालों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है. आज शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिना कारण के दुकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलकर रखनेवालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उसे बंद रखने की चेतावनी दी गई. इसके अलावा वैसे प्रतिष्ठान जिन्हें लॉक डाउन के दौरान अपने उत्पाद बेचने की छूट दी गई है उन्हें कोरोना के संक्रमण से कैसे बचा जाए इसका पालन करने की नसीहत भी दे रही है. वहीं विभिन्न बाजारों में लगी सब्जी दुकानों में भी काफी ज्यादा भीड़ देखते हुए उसपर भी ब्रेक लगाया गया. इस दौरान जबरन दुकानों को बंद कराया गया. इस क्रम में आज जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला तथा एसएसपी अनूप बिरथरे स्वयं सड़कों पर उतरकर लोगों से इसका पालन करने की अपील की. कई स्थानों में पुलिस ने जर्बदस्त कार्रवाई भी की.

राज्य सरकार द्वारा घोषित ‘लॉक डाउनÓ के आलोक में जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सभी लोगों से इसका अनुपालन करने का निम्म आदेश दिया है.

1. ऐसे व्यक्ति जो विदेश या दूसरे राज्यों से आए हैं या जिनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका प्रतीत होती है, वे 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से होम क्वारंटाइन/आईसोलेशन में रहेंगे.
2. सभी नागरिक अपने घर में ही रहेंगे. बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के क्रम में घर से बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करेंगे.
3. कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस का अफवाह नहीं फैलाएगा और न ही अफवाह फैलाने के लिए किसी को प्रोत्साहित करेगा.
4. कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर किसी भी तरह की सूचना का आदान प्रदान जिला नियंत्रण कक्ष में 8987510050 पर व्हाट्सएप्प करें या 0657-2440111 तथा 9431301355 पर संपर्क करें.

बैंकिंग सेवाएं अपराह्न 2 बजे तक ही
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कोरोना के फैलते प्रभाव को देखते हुए आगामी 4 मार्च तक बैंकिंग व्यवसाय का कार्य पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक निर्धारित करने का आदेश दिया है. यह आदेश आज से ही तत्काल प्रभाव से लागू हो गया. कार्य समाप्ति के बाद प्रत्येक कार्य दिवस को बैंक की साफ-सफाई तथा सेनिटाइजेशन किया जाएगा. ज्ञात हो कि एलडीएम बैंक ऑफ इंडिया ने एक पत्र लिखकर बैंकिंग कार्य अवधि में आवश्यक बदलाव करने का अनुरोध किया था.

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन में जिला प्रशासन द्वारा जिलान्तर्गत प्रखंड एवं जिला स्तर पर साकची थाना में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. इसका दूरभाष संख्या 0657-2440111 एवं 9431301355 है तथा 8987510050 पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं. लोगों से अपील की गई कि होटल, लॉज, क्लब, गेस्ट हाउस में आने वाले आगंतुकों के प्रभावित होने की सूचना मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे.
आपूर्ति से संबंधित शिकायत हेतु अलग से व्यवस्था की गई है जिसका मोबाइल नंबर 8083632535 है. लोगों से अपील की गई है कि बाजार में उपलब्ध खाद्यान्न/सब्जी इत्यादी की दरों में वृद्धि एवं खाद्यान्न की कालाबाजारी या अधिक दर की मांग करते हैं तो इसकी सूचना दे सकते हैं.
प्रखंड स्तर पर कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष जारी किये गये हैं.
जमशेदपुर-9508154608, चाकुलिया-7870174607, पोटका-7250970660, घाटशिला-7903380720, 8757103104, मुसाबनी- 7258935360, 7979674228, डुमरिया-9431338265, बहरागोड़ा- 801806655, गुड़ाबांदा-8210905827, धालभूमगढ़-9304558615, बोड़ाम- 9939356651 तथा पटमदा-9905792185, 7488215170.

दोपहर 1 बजे तक खुले रहेगा हाट-बाजार
जिला प्रशासन द्वारा सभी हाट बाजार को खोलने का निर्देश दिया गया है किंतु हाट बाजार में केवल सूखे राशन सब्जी ही आम लोगों के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं हाट बाजार के खुलने का समय सुबह से लेकर दोपहर 1 बजे तक ही रहेगा. इस संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं निकाय के विशेष पदाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि वे बाजार में खुली दुकानों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी रखना सुनिश्चित करें. वहीं हाट बाजार में केवल साग सब्जी एवं सूखा राशन ही उपलब्ध हो आम लोगों के लिए.

कार्डधारियों को दें दो माह का राशन
उपायुक्त ने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के माध्यम से सभी पीडीएस डीलर को यह निर्देश दिया है कि सभी राशन कार्डधारियों को 2 महीने का राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें वे ओटीपी या नेटवर्क की समस्या होने पर अपवाद पंजी के माध्यम से लोगों को राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है कि लोगों को पीडीएस डीलर 2 महीने का राशन उपलब्ध कराएं जिससे आम लोगों को खाद्यान्न से संबंधित किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Share this News...