*देवघर का विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर 31 मार्च तक बाहरी श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। इस आशय का निर्णय गुरुवार को देवघर उपायुक्त नैन्सी सहाय और पंडा धर्मरक्षिणी सभा की बैठक के बाद लिया गया। पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्त्तिक नाथ ठाकुर के अनुसार 31 मार्च तक स्थानीय लोग बाबा मंदिर में पूजा कर सकते हैं*