रवि सेन
चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के रुदिया पंचायत के तारकुवांग गांव में मां लख्खी आजीविका सखी मंडल के द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचन के बेनर तले गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए खाना खिलाया जा रहा है. इस अवसर पर मां लख्खी आजीविका सखी मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मी गोप, सचिव मंगली किस्कू, कोषाध्यक्ष शोभा गोप, छठी महली, रतुली महली, राखी प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.