दारूदा में विद्यालय प्रबंधन समिति व माता समिति का चुनाव

रवि सेन
चांडिल: कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दारूदा में मंगलवार को पर्यवेक्षक सीआरपी नरेश्वर प्रसाद महतो व ग्रामीणों के उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति व माता समिति का चुनाव किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से जगन्नाथ महतो को अध्यक्ष व भाग्यवती महतो को उपाध्यक्ष चुना गया. साथ ही माता समिति में पूर्णिमा महतो को संयोजिका व मंगली महतो को उपसंयोजिका चुना गया. वही विद्यालय प्रबंधन समिति में जलेश्वरी मछुआ, श्रद्धामनी महतो, उज्ज्वला महतो, सुशील महतो, रानी महतो, रामपद महतो, आकलु महतो, कार्तिक महतो, मंटू लोहार, मनोरंजन महतो, गकुल महतो को सदस्य चुना गया. वैसे इस समिति में कुल 16 लोग होंगे. ग्रामीणों के अनुसार विगत 17 वर्षों से एक ही व्यक्ति स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के पद पर बने हुए थे. जिसका शिकायत ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधीक्षक व स्थानीय विधायक को किया था. वही इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालय प्रबंधन समिति का पुर्नगठन का आदेश दिया था. मौके पर प्रधानाध्यापक गणेश पांडेय, लेटेमदा पंचायत के मुखिया इंदजीत सिंह मुंडा, सचिदानंद महतो, राशविहारी महतो आदि उपस्थित थे.

Share this News...