डिमना रोड में सुबह में पुलिस की सख्ती, दिन में कराया भोजन

जमशेदपुर, 30 मार्च, जमशेदपुर में चल रहे लॉकडाउन के छठे दिन आज डिमना रोड में पुलिस की सख्ती देखने को मिली। आवश्यक सामग्रियों की खरीद की छूट का लाभ उठाकर मटरगस्ती करने वालों पर पुलिस ने डंडा बरसाया और उठक बैठक भी कराई। कई को बसों में बिठाकर थाना लाया गया। फिर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। डिमना रोड में पिछले कुछ दिनों से लोगों की आवाजाही चल रही थी। डिमना रोड में दो दिनों से सब्जी बाजार नही ंलगने के कारण हलांकि यहां भीड़ भाड़ काफी कम हो गयी है। पुलिस प्रशासन के आदेश के बाद सब्जी बाजार को गांधी मैदान मानगो में सिफ्ट कर दिया गया है।
आज सुबह से ही उलीडीह थाना के पास पुलिस की सख्ती देखने को मिली। स्वर्णरेखा फ्टैल के मोड़ के पास और शंकोसाई रोड नंबर एक के पास काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे और बेवजह सड़़क पर घूमने वालों की खबर ले रहे थे। इस कारण काफी देर तक वहां हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने साथ में दो बसों को भी रखा था। ऐसे लोगों को बसों में बिठाकर थाना लाया गया।
हलांकि दोपहर होते होते पुलिस का दूसरा रुप देखने को मिला। अपराह्न 11 बजे के बाद थाना के सामने लोगों को भोजन कराया जा रहा था। वहां तैनात पुलिस के जवान भोजन के लिये आने वालों को लाइन में दूरी बनाकर खड़ा करने में परेशान दिखे। वे महिलाओं, बच्चों को बार बार हिदायत दे रहे थे कि वे कतार में दूरी बनाकर रहेँ। भोजन की कमी नहीं है। किसी को भूखा नहीं जाने दिया जाएगा। काफी संख्या मेे महिलाएं बच्चे छाता लेकर लाईन में खड़े रहे। शांति समिति के के एन ठाकुर, लव कुमार निराला, जयदेव शर्मा, विशाल कुमार, आदि वहां तैनात थे।
मानगो गांधी मैदान में सब्जी विक्रेताओं को हो रही है रंगदारों से परेशानी
सोसल डिस्टेंसिंग को देखते हुए डिमना रोडके सब्जी बाजार को भले ही मानगो गांधी मैदान में शिफ्ट कर दिया गया हो लेकिन वहां पटमदा से आने वाले सब्जी विक्रेताओं को स्थानीय रंगदारों के कोप का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि यहां दुकान लगाने के लिये उनसे पैसे की मांग की जा रही है। उनका कहना है कि इतनी दूर से आने के बाद यदि उनको हर दिन पैसे रंगदारी के लिये चुकाने पड़ेंगे तो फिर वे आना बंद कर देंगे। वैसे भी डिमना रोड के निवासियों को वहां जाने में असुविधा हो रही है। गांधी मैदान में सब्जी बाजार लगने के कारण अब वहां काफी भीड़ भाड़ रहने लगी है। सुबह और शाम के समय वहां काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इस कारण लॉकडाउन की धज्जियां उड़ते देखा जा रहा है।

Share this News...