*भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के हाथों हुआ शुभारम्भ*
रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
टोकलो में मोदी आहार के रूप में आज दाल भात सब्जी का वितरण किया गया ।
वहां पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के हाथों वितरण कार्य का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर मुख्य रुप से भाजपा नेता ललित मोहन गिलुआ, शिवा बोदरा संजय मिश्रा सुरेश साव परविंदर सिंह ,बुलटन रवनी, रवानी संदीप साव, मनोज महतो,सत्या,पण्डित समेत स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने
लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि मोदी आहार के रूप में लगातार लोगों के बीच दाल भात सब्जी एवं पूड़ी बुंदिया व सब्जी का वितरण हो रहा है। 400 से लेकर कभी 500 कभी 600 लोगों के बीच भोजन कराया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि लोग अपने घरों में रहे एवं सुरक्षित रहें।
मास्क पहने मास्क जल्दी उपलब्ध नहीं हो रहा है तो कम से कम गमछा को मास्क के रूप में मुंह को ढक ले।मोदी आहार का बितरण शुक्रवार को सायतोपा गांव में होगा.