टिस्को ग्रोथ शॉप में सात साल के लिए ग्रेड रिवीजन वेतन में अधिकतम 26,355 ,न्यूनतम 18,320 रुपये की वृद्धि

जमशेदपुर, 14 अक्टूबर(रिपोर्टर): टाटा स्टील की तरह टिस्को ग्रोथ शॉप में भी सात वर्षों का ग्रेड रिवीजन समझौता किया गया. समझौते के तहत कर्मचारियों को 12.75 रुपये एमजीबी मिलेगा. कर्मचारियों के वेतन में प्रति माह न्यूनतम 18,320 रुपये व अधिकतम 26,355 रुपये की बढ़ोतरी हुई.
सोमवार को टिस्को ग्रोथ शॉप प्रबंधन व टिस्को मजदूर यूनियन के बीच ग्रेड रिवीजन समझौता हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को 12.75 प्रतिशत एमजीबी मिलेगा. कर्मचारियों को पहले की तरह 20 वर्षों तक मिलेगा. समझौते के तहत कर्मचारियों के वेतन में प्रति माह न्यूनतम 18,320 रुपये व अधिकतम 26,355 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. पुराने गे्रड के कर्मचारियों का पहले वेतन प्रति माह 41650 रुपये था जो बढ़ कर 68005 रुपये व न्यूनतम ग्रेड के कर्मचारियों का वेतन 29050 रुपये था अब उन्हें 47420 रुपये वेतन मिलेगा. कर्मचारियों के वेतन में तीन प्रतिशत का इंक्रीमेंट हुआ है. अब तक न्यूनतम ग्रेड में प्रतिमाह 872 रुपये की बढ़ोतरी होती थी अब 1423 रुपये होगी जबकि उच्चतम सुपरवाइजर के वेतन में 1250 रुपये की बढ़ोतरी होती थी अब 2041 रुपये होगी. कर्मचारियों के वाहन भत्ता में प्रतिमाह 35 रुपये, यूटिलिटी एलाउंस सौ रुपये व नाइट शिफ्ट एलाउंस में 35 रुपये की बढ़ोतरी होगी. एन एस ग्रेड को न्यूनतम प्रतिमाह 360 रुपये एमजीबी मिलेगा जबकि अधिकतम 6750 रुपये हुआ है. कर्मचारियों का औसतन एमजीबी 5345 रुपये प्रति माह मिलेगा. न्यूनतम ग्रेड जीएस 1 का वेतन 11220 रुपये था अब उन्हें प्रति माह 17275 रुपये, जीएस 4 को 13330 रुपये मिलता था उन्हें 19405 रुपये मिलेगा. जीएस 6 ग्रेड के कर्मचारियों की बेसिक 13830 रुपये था अब 19905 रुपये मिलेगा. एक जनवरी, 2020 से स्टील वेज के कर्मचारियों का डीए पर सीलिंग लग जाएगी. कर्मचारियों के बच्चे को नर्सरी से 12 वीं तक पढ़ाई के लिए 600 रुपये एक बच्चा पर मिलेगा. दो बच्चे पर 1200 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. कर्मचारियों को मोबाइल व इंटरनेट एलाउंस 300 रुपये प्रति माह मिलेगा. कर्मचारियों को एरियर इस महीनेे में ही या नवम्बर महीनेे के वेतन में मिल जाएगा. ग्रेेड रिवीजन समझौता पत्र पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी, चीफ एचआरएम राजेश चिन्तक, चीफ ग्रुप आईआर जुबिन पालिया, चीफ रेवेन्यू पार्था बसु, हेड एफ एंड ए टीजेएस कमलेश कुमार व यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री शिव लखन सिंह, वाइस प्रेसीडेंट जी सी श्रीवास्तव, ट्रेजरर दिलीप महतो समेत कंपनी के अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए.

Share this News...