टाटा स्टील जिला प्रशासन व अन्न मित्र फाउंडेशन के साथ मिल कर रही काम 50 हजार लोगों को एक समय का खाना खिलाने की योजना

जमशेदपुर, 30 मार्च (रिपोर्टर): टाटा स्टील ने कोरोना वायरस ने पूरे देश में लॉक डाउन के बाद गरीबों के बीच बनी स्थिति को देखते हुए करीब 50 हजार गरीबों को एक समय का खाना खिलाने की योजना बनायी है. इसके लिए अभियान शुरू कर दिया है. टाटा स्टील भूख के खिलाफ लड़ाई में जिला प्रशासन व अन्नमित्र फाउंडेशन के साथ मिल कर काम कर रही है. कोरोना वायरस संकट के बीच अनौपचारिक वेतन पाने वाले की एक बड़ी आबादी बहुत अधिक प्रभावित हुई है. जमशेदपुर में टाटा स्टील ने आसानी से इस बीमारी का शिकार होने वाली आबादी की मैपिंग करायी थी, जिससे पता चलता है कि आने वाले दिनों में 50 हजार लोग इस संकट के समय आय का जरिया खो दिया है. ऐसी स्थिति को देखते हुए और कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को सफल बनाने के लिए पूर्वी ङ्क्षसहभूम जिला प्रशासन ने टाटा स्टील व अन्नमित्र फाउंडेशन के साथ मिल कर दिहाड़ी मजदूरों को प्रतिदिन एक समय का भोजन उपलब्ध कराने के लिए फूड फॉर थाउट नामक एक पहल की है. टाटा स्टील, रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवकों और पूर्व-सैनिकों की मदद से संचालित किया जाएगा. एसडीओ चंदन कुमार ने धातकीडीह सामुदायिक केन्द्र में स्वयंसेवकों को इसके कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी.इस भोजन को अन्नमित्र फाउंडेशन के हाइजीनिक मिड-डे मील किचन में तैयार किया जाएगा. भोजन तैयार करने की सामग्री जिला प्रशासन व टाटा स्टील की ओर से प्रदान की जाएगी. अन्नमित्र फाउंडेशन, टाटा स्टील, रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों ,पूर्व सैनिक की ओर से प्रतिदिन दोपहर 12 से तीन बजे तक अलग-अलग सामुदायिक केन्द्र व स्कूल में वंचित लोगों के बीच भोजन का वितरण किया जाएगा.

Share this News...