मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि
कोटा, राजस्थान से राज्य के छात्रों को लेकर दो स्पेशल ट्रेन झारखण्ड के लिए रवाना होगी। इस मदद के लिए मैं केंद्र सरकार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री
को समस्त झारखण्डवासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं।
*कोटा से लौट रहे छात्र इसका रखें ध्यान..*
मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची और आसपास के जिलों के लिए आज *(शुक्रवार)* रात नौ बजे एक ट्रेन चलेगी, वहीं धनबाद एवं उसके आसपास के ज़िलों के लिए कल *(शनिवार)* रात नौ बजे दूसरी ट्रेन खुलेगी। इन छात्रों को लाने का किराया राज्य सरकार ने अपने मद से वहन किया है।