Hindi News Paper – Jharkhand
रांची: झारखंड में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमे रांची के 3, बोकारो सुर गिरिडीह के एक-एक मामले शामिल हैं। सोमवार को रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने इसकी पुष्टि कर दी है। नए मसमले आने के बाद झरखंड में कोरोना पॉजिटिव के 24 मामले हो गए हैं।