पूर्वी सिंहभूम जिले के बॉर्डर एरिया में कुल 12 जगहों पर कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिनियुक्त पारा मेडिकल कर्मी, दंडाधिकारी सहित सहायक को आज समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने दंडाधिकारी एवं पारा मेडिकल कर्मियों को बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनसे सम्बन्धित जानकारी एकत्रित करना है। इस क्रम में लोगो से जोर जबरदस्ती नहीं करना है। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं और उनका संक्रमित देश अथवा राज्य में पिछले 15 दिनों में आना जाना हुआ है तो उनका सैंपल लेना जरूरी है और इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण होने का संदेह होने पर उन्हें चिन्हित करने का भी निर्देश उपायुक्त ने दिए। उपायुक्त ने कहा कि लोगों को जागरूक करें कि कोरोना वायरस कैसे फैलता है और उससे कैसे बचा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 20 मार्च से जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में 12 विभिन्न स्थानों पर बनाए जाने वाले चेक नाका 24 घंटे कार्यरत रहेगा। चेकनाका में एक दंडाधिकारी, पारा मेडिकल स्टाफ के साथ उसके सहयोगी पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिला दंडाधिकारी श्री नन्द किशोर लाल भी उपस्थित थे।