जिला प्रशासन जमशेदपुर की पहल

*’सुरक्षा-COVID-19’*
*होम क्वारंटाईन लोगों के मूवमेंट अनुश्रवण के लिए एपलिकेशन जारी…*
यह कैसे कार्य करेगा
*__________________*
1. होम क्वारंटाइन लोगों के सुरक्षा एवं उनकी गतिविधि के अनुश्रवण के लिए app का निर्माण किया गया है। यह app वॉट्सएप्प के माध्यम से होम क्वारंटाइन लोगों के मोबाइल में डाउनलोड कराया जाएगा।
2. इसके लिए मोबाइल फ़ोन का जीपीएस ऑन रखना होगा। app के डाउनलोड होने के पश्चात संबंधित व्यक्ति का निबंधन किया जाएगा। निबंधन की प्रक्रिया में नाम, पता एवं अन्य विवरणी भरे जाएँगे।

3. App डाउनलोड होने के पश्चात क्वारंटाइन ऑप्शन क्लिक कर जिस स्थान पर रह रहे है उस स्थान पर सेल्फ़ी लेकर अपलोड करना होगा। उसके पश्चात प्रत्येक 2-2 घंटे में उसी लोकेशन पर सेल्फी लेकर App में अपलोड करना होगा।
4. इसे सेंट्रल डैशबोर्ड से अनुश्रवण किया जाएगा। मूवमेंट पाये जाने पर फोन कर उस व्यक्ति से संपर्क किया जाएगा।
RIT, Jamshedpur के छात्रों द्वारा इस App का निर्माण किया गया है। इस टीम में अनिरुद्ध दीप, कुमार नमन, संजय देव, सुरज कुमार, सुरज सुरेश, वैभव श्रीनाथ देव शामिल हैं।

Share this News...