रवि सेन
चांडिल: सराईकेला के जिप उपाध्यक्ष अशोक साव उर्फ मांझी साव ने मंगलवार को कुकड़ू प्रखंड के कुकड़ू में दीदी किचन व हाटतोला में दाल भात केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने लोगो को समाजिक दुरी का पालन करते हुए बार बार अपने हाथ घोने का अपिल किया. इसी क्रम में उन्होने कुकड़ू प्रखंड परिसर में एक सौ लोगो के बीच माक्स का वितरण किया.उन्होने लोगो से लाॅकडाउन के दौरान अपने घरो में रहने का अपिल किया. इस अवसर पर विजय कुमार, साघु कुमार, हेमंत कुमार आदि उपस्थित थे.