चांडिल: कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तुलीनडीह गांव में सोमवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव ने एक सौ ग्रामिणो के बीच निजी स्तर से माक्स का वितरण किया. इस दौरान जिप सदस्य ने लोगो को माक्स पहनकर ही घर से निकलने का अपिल किया. उन्होने लोगो से लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरो पर ही रहने का अपिल किया.