जरूरतमन्दों को हर हाल में सरकारी सुविधाओं का लाभ :दिनेश जेना

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
शहर के विभिन्न वार्ड में लगातार पेंशन आवेदन भरा जा रहा है आज वार्ड संख्या 18 में आज शिविर लगाकर विधवा पेंशन,बृद्धावस्था पेंशन विकलांग पेंशन का आवेदन भरा गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ,इस अवसर पर वार्ड पार्षद झामुमो नेता दिनेश जेना पार्षद प्रतिनिधि पिरूल हक,अंचल कर्मचारी सरिता मौजूद थे।
वार्ड पार्षद श्री जेना ने कहा कि पूरे शहर में विभिन्न वार्ड में लगातार इस प्रकार के कार्य हो रहे है ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमन्दों तक पहुंचे।

Share this News...