जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना से पहली मौत शनिवार को हो गयी. जमशेदपुर में पहली मौत जिस शख्स की हुई है, वह 71 साल के सोनारी निवासी बुजुर्ग है, जो कई बीमारियों से ग्रसित थे और करीब 2 दिनों पहले ही टीएमएच में पोजिटिव आने के बाद उनको भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक सोनारी के खूंटाडीह स्थित आरएमएस स्कूल के पास के एक फ्लैट का निवासी था, जहां पिछले शुक्रवार को ही कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. मृतक पिछले करीब दो वर्ष से कई बीमारियों से जूझ रहा था. मृतक की उम्र 71 वर्ष बतायी जाती है. दो दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर उसे टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त मरीज करीब दो साल से कई सारी बीमारियों से ग्रसित भी थे और वे बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के ही पोजिटिव पाये गये थे टीएमएच से पुष्टि हो गई है.