गोविंदपुर से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, वहीं गोलमुरी और मानगो से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है
गोविंदपुर की लड़की दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी वह अपने दादा के साथ जमशेदपुर लौटी थी
गोविंदपुर के उसके रिहायशी इलाके में काफी हंगामा भी हुआ था
इसके बाद उन लोगों का सैंपल लिया गया था
जिसमें लड़की के साथ उसके दादा और मम्मी दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं
गोविंदपुर के इलाके को सील किया जा रहा है आसपास के दुकान में दादा और लड़की गए थे उन सभी के ट्रेसिंग की जा रही है
एक ही परिवार से है वो इसलिए मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है
मानगो का युवक मुंबई से आया था और गोलमुरी का युवक बेंगलुरु से आया था
दोनों सीधे एमजीएम अस्पताल गए थे, राहत की बात है कि उनका संपर्क किसी से नहीं हुआ है
सभी को टीएमएच के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया गया है