*जिले में बनाए गए कुल 12 चेक पोस्ट*
राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च 2020 तक लॉक डाउन के आदेश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिले को भी लॉक डाउन कर दिया गया है
उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला के निर्देश के आलोक में कुल 12 चेक पोस्ट बनाए गए हैं जो 24X7 कार्यरत हैं।
सभी चेक पोस्ट पर आगंतुकों की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है तथा एक पंजी में संबंधित व्यक्ति का ट्रेवल हिस्ट्री, नाम, पता, मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जा रहा है।
*जिले में बनाए गए चेक पोस्ट निम्नांकित हैं-*
बहरागोड़ा प्रखंड- जगन्नाथपुर(बंगाल सीमा)
कलियाडांगा(ओडिशा सीमा)
चाकुलिया- बेन्द सड़क
गुड़ाबांदा- गुड़ाबांदा पिकेट
पटमदा- कमलपुर
पोटका हल्दीपोखर चौक और हाता चौक
मानगो नगर निगम- पारडीह
मानगो बस स्टैंड
जेएनएसी- कदमा टोल ब्रिज
नया ब्रिज एक्सएलआरआई(मरीन ड्राइव)
घाटशिला- केसरपुर चेकपोस्ट(बाघुड़िया पंचायत)
उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी चेक पोस्ट पर शिफ्ट वार पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि दूसरे राज्य एवं जिले से आने वाले लोगों की सही तरीके से जांच-पड़ताल की जा सके।