जनता के बीच रहकर 2024 की तैयारी में जूट गए है गागराई

रामगोपाल जेना
चाईबासा।
पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने कहा कि वे 2024 की तैयारी में जुट गए हैं
उन्होंने कहा कि पहले की तरह अब भी जनता के बीच रहेंगे एवं जनता का कार्य करते रहेंगे ।पूर्व मंत्री श्री गागराई ने जगरन्नाथपुर विधानसभा में उप चुनाव की तैयारी पर्दे के पीछे से चल रही है यदि ऐसे वक्त आएगा तो हर हाल में वे जगन्नाथपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे ।इसके लिए भी तैयारी शुरू देंगे ।

Share this News...