छात्र छात्राओ के बीच एन्टीबायोटिक साबुन का हुआ वितरण

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलनचैक स्थित माउंट एकाडमी स्कूल में मंगलवार को बच्चों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया व बच्चों के बीच एन्टीबायोटिक डेटोल साबुन का वितरण किया गया. इस दौरान उप प्राचार्य हरेकृष्ण गोप ने साफ सफाई करने, हाथों को साबुन से धोने, एलकोहल आधारित रब का स्तेमाल करने व अपवाह से बचने आदि का जानकारी दिया. बच्चों को छुट्टी मे घर पर भी भीड़भाड़ जगहों मे मास्क लगाकर जाने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर प्राचार्य अरूण कुमार मांझी, कोडीनेटर बीपीन बिहारी गोप, शिक्षक संतोष प्रामाणिक, श्याम सुंदर महान्ती आदि उपस्थित थे.

Share this News...