चांडिल थाना क्षेत्र के फदलूगोड़ा स्थित बाबा भूतनाथ होटल में हत्या के मामले का खुलासा, शराब पिलाकर दोस्त की हत्या कर होटल से हुआ था फरार, होटल संचालक ने शव को लगाया ठिकाने, सभी आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल पुलिस को हत्या के एक मामले में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते 24 दिसंबर को चांडिल अनुमंडल स्थित फदलूगोडा के एक होटल में हुए मोहित कुमार हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या के आरोपी राजा सिंह समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत फदलूगोडा स्थित बाबा भूतनाथ होटल में विगत 24 दिसंबर को जमशेदपुर के रहने वाले मोहित हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी और अभियुक्त राजा सिंह को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस मामले में मृतक के शव को ठिकाने लगाने के आरोप में पुलिस ने भूतनाथ होटल के संचालक शंकर महतो और कैलाश महतो को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त मालवाहक टेंपो समेत मृतक के मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. मामले का उद्भेदन करते हुए चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र बंका ने बताया कि 24 दिसंबर को हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त राजा सिंह ने अपने साथी मोहित कुमार को पहले जमशेदपुर के डिमना बाबा भूतनाथ होटल में बैठा कर शराब पिलाया और उसके बाद अपने दोस्त मोहित कुमार की हत्या कर घटनास्थल से फरार हो गया. इधर इस घटना के बाद मृत मोहित कुमार के परिजनों ने अभियुक्त राजा सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि बाबा भूतनाथ होटल के संचालक शंकर महतो और उसके कर्मचारी कैलाश महतो द्वारा मृतक मोहित कुमार के शव को छुपाने के नीयत से मालवाहक टेंपो में लादकर आसनबनी स्थित नहर किनारे सुनसान जगह पर ले जाकर फेंक दिया गया था. इधर पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में होटल संचालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले का खुलासा कर दिया और इन दोनों के निशानदेही पर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त राजा सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Share this News...