चांडिल अनुमंडल में 31 तक लॉक डाउन
जरुरी सेवाओं को छोड़कर बाकी प्रतिष्ठान बंद कराये गये
हजारीबाग में 31 जुलाई तक धारा 144 लागू
चांडिल 9 जुलाई संवाददाता पुलिस प्रशासन ने चांडिल, नीमडीह बाजार को बंद करवाया. अनुमंडल पदाधिकारी विनय मिश्रा डी. एस.पी. धीरेन्द्र नाथ बंका पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, सहित थाना प्रभारी मनोहर कुमार व नीमडीह थाना प्रभारी सशस्त्र बलों ने चांडिल स्टेशन, चांडिल बाजार मुख्य मार्ग, डैम रोड ,बस स्टैंड सहित सभी बाजारों की राशन दुकान, मेडिकल, बीज-खाद दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद करवाया. अगले आदेश 31 जुलाई तक लॉकड़ाउन की घोषणा की. सेकंड हाफ में दुकानदारों को शटर उठाकर ग्राहकों को अंदर कर सामान बेचकर निकाल देते हैं. कोरोनावायरस लॉक डाउन गाईड लाइन का उलंघन और सोशल डिस्टेसिंग से लापरवाही कर रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार मिश्र ने दूरभाष पर बताया कि जिला उपायुक्त के निर्देश पर राशन, मेडिकल, बीज -खाद, आवश्यक सेवा छोड़कर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक लॉक डाउन रहेंगे.