चक्रधरपुर रेल मंडल लोह अयस्क के लदान में देश भर में प्रथम स्थान पर काबिज़

चक्रधरपूर।
चक्रधरपुर रेल मंडल ने लोह अयस्क के लदान में देश भर में प्रथम स्थान पर काबिज़ हुआ है। वर्ष 2019-20 में दूसरे किसी ओर रेल मंडल से ज्यादा लोह अयस्क का माल लदान करते हुए ये स्थान हासिल किया है। इतना ही नहीं सभी तरह के माल लदान में भी चक्रधरपुर मंडल पूरे भारतीय रेल में दूसरे स्थान हासिल किया है। मंडल इस वर्ष 129.58 MT माल लदान करते हुए यह स्थान हासिल किया है। इस वर्ष का माल लदान दिए गए लक्ष्य से 11%और पिछले वर्ष की तुलना में 19.56% ज्यादा है ।

Share this News...