रवि सेन
चांडिल: चक्रधरपुर डीआरएम गुरुवार को चांडिल पहुंचे एवं रेलवे के तीनों फाटक सहित रेलवे के द्वारा बनाये जा रहे बाईपास सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान आजसू नेता चन्दन वर्मा ने डीआरएम् के पास मांग रखते हुए कहा कि जल्द से जल्द बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू करने, चांडिल वासियो को धूल और जाम से निजात दिलाने, कॉलेज मौड़ की समस्या को पूर्णतः निजात दिलाने के लिए अंडरपास निर्माण करवाने की मांग रखी. इस दौरान डीआरएम ने आश्वासन दिया कि तीन से चार माह के अंदर बाईपास सड़क का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद अंडरपास सड़क आरओ निर्माण पर निर्णय बहुत जल्द लेने की योजना है. इस अवसर पर दिवाकर सिंह, रूपेश दंा, गुल्लू हांसदा आदि रेलवे के अघिकारी उपस्थित थे.