चक्रधरपूर।
राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा माझी ने गुरुवार को गोइलकेरा प्रखंड के पुराना गोइलकेरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी होमलेस किचन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र में मौजूद निर्धन, असहाय व वृद्धजनों को भोजन परोसा। मंत्री श्रीमति माझी ने कहा कि देशव्यापी कोरोना संकट के दौरान राज्य में कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा। सरकार सभी का ख्याल रखने के काम में योजनाबद्ध तरीके से जुटी है। उन्होंने उपस्थित लोगों को मास्क बांटे और आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को किचन के लिए अनाज व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया।*
*जिले में शुरू हो रहा 2000 किचन : एडीसी*
*मौके पर मौजूद अपर उपायुक्त एजाज अनवर ने बताया कि जिले में 2300 से भी ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें से शहरी क्षेत्र को छोड़ शेष 2000 आंगनबाड़ी केंद्रों में मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी होमलेस किचन की शुरुआत की जा रही है। इनमें वैसे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई है जो निर्धन, असहाय, वृद्ध और भोजन पकाने में भी असमर्थ हैं।इस अवसर पर बीडीओ सुधीर प्रकाश, सीडीपीओ साधना चौधरी, अकबर खान, अनंत प्रसाद, लंबोरा मेराल, इमरान आदि उपस्थित थे।*