गिलुआ ,षाड़ंगी समेत भाजपाइयो ने भगत सिंह ,राजगुरु व सुखदेव को किया नमन

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
भगत सिंह ,राजगुरु व सुखदेव तीनो स्वंत्रता सेनानी अमर शहीदों को भगत सिंह चौक में भगत सिंह के प्रतिमूर्ति पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ,राज्यल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी समेत भाजपाइयो ने नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई।
मौके पर तीनों शहीदो पर श्री गिलुआ व श्री षाड़ंगी ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
मौके पर मौजूद नेताओ ने बारी बारी से माल्यर्पण किये ।
जिसमे भाजपा नेता पवन शंकर पांडेय,रतन लाल बोदरा, भाजपा नेता संजय मिश्रा,शेषनारायण लाल,राजू प्रसाद कसेरा,संजय पासवान,विवेक कुमार,मनोज चतुर्वेदी दीपक सिंह,परविंदर सिंह ,भरत सिंह रोहित शाह,लालाजी प्रसाद,सोमनाथ रजक,राजेश गुप्ता,सुनील कुमार आदि मौजूद थे।
सभी नेताओं ने पुष्प अर्पित कर तीनो शहीदो को नमन किया।

Share this News...