गिरिडीह जिले के डुमरी थाना के जामतारा में होने वाले 20 वर्षो से चैती दुर्गा पूजा कोविड 19 कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी है। पूजा कर्ता रमेश प्रभाकर ने यह निर्णय सामाजिक दायित्व के तहत उठाया है। राज्य के गृहसचिव ,गिरिडीह डीसी व गिरिडीह एसपी से फोन पर वार्ता के पश्चात पंडितों से रायसुमारी की । इस महामारी में प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि महामारी को रोकने में सरकार का साथ दे। मंदिर में पूजा होने पर भीड़ को रोकना किसी के वश में नहीं होता लिहाजा घर में दुर्गासप्तशती का पाठ करने का निर्णय लिया। जामतारा पूजा समिति के कर्ता रमेश प्रभाकर ने बताया कि दुर्गा जी की प्रतिमा बनकर तैयार है लेकिन उसे मंदिर में स्थापित नहीं किया जायेगा।मंदिर में भगवती की हर दिनों की तरह सिर्फ आरती भोग किया जाएगा। चैती दुर्गा पूजा की सभी तैयारी पूरी हो चुकी थी लेकिन देश मे पैदा मेडिकल इमरजेंसी में मानव जाति को बचाना पूजा से ज्यादा महत्वपूर्ण है।