खिलाड़ियों के सम्मान की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी…हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य की स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को हो रही परेशानी को गंभीरता से लिया। उन्होंने उपायुक्त सिमडेगा को जिला के इन पदक विजेता खिलाड़ियों की समस्याओं को प्रमुखता के आधार पर जरूरी सरकारी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया।

*मुख्यमंत्री की पहल पर मिलने लगी सरकारी सुविधा*

मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही उपायुक्त सिमडेगा ने स्वर्णपदक विजेता संगीता लकड़ा के घर में शौचालय निर्माण का कार्य आरंभ करवा दिया।

*कौन है संगीता…*
मुख्यमंत्री को बताया गया कि संगीता लकड़ा पाकरटांड थाना क्षेत्र के ठेठईटांगर गांव की निवासी है। उन्होंने एक धावक के रूप में पहचान बनायी है। राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर होने वाले मैराथन दौड़ कर कई पदक जीतने का गौरव हासिल किया है। मणिपुर में हुए मैराथन दौड़ में भी संगीता लकड़ा ने स्वर्ण पदक जीत कर झारखण्ड का मान बढ़ाया है। लेकिन आजतक इनके घर में शौचालय की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से स्वर्ण पदक विजेता संगीता लकड़ा खुले में शौच के लिए मजबूर है। मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निदेश दिया और संगीता के घर शौचालय का निर्माण कार्य आरंभ हुआ।

Share this News...