खरसावां मे शिक्षा विभाग के द्वारा हुई खेलकूद प्रतियोगिता बेहतर खेल की दी शुभकामना, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

खरसावां :- खरसावां अर्जुना स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय खेल उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्सव का उद्घाटन जिला परिषद के अध्यक्ष श्रीमती रानी हेंब्रम, प्रमुख श्रीमती नागी जामुदा, उपप्रमुख श्री अमित केसरी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बचन लाल यादव ने मिलकर किया। मुख्य अतिथि श्रीमती रानी हेंब्रम ने कहा श्रीमती रानी हेंब्रम ने कहा कि यह उत्सव स्कूली बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करेगा एवं उसे एक ऐसा मंच प्रदान करेगा जहां वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चों को बेहतर खेल भविष्य की शुभकामना दी। इस दौरान एथेलेटिक्स के विभिन्न स्पर्धा जैसे 100 मीटर 200 मीटर ,400 मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खरसावां प्रखंड का नेतृत्व करेंगे। पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ श्री पंकज कुमार, मोहम्मद दिलदार, अब्दुल माजिद खान , मनोज कुमार सिंह, बांदु बांकिरा, उमा कुमारी, अजीत प्रधान, मुकेश सारंगी , प्रधान हेंब्रम, मिलन महतो, नरेश कुमार मंडल, सुमन सतवा, राजेंद्र गोप सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।
फोटो संख्या 5 प्रतिभाओं को सम्मानित करते बीईईओ व अन्य।

Share this News...