लॉक डाउन के दूसरे चरण तक सुरक्षित माने जा रहे खड़गपुर में भी आखिरकार जानलेवा वायरस ने दस्तक दे दी . दिल्ली से लौटे नौ आर पी एफ जवानों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना ने लोगों की नींद उड़ा दी है . भविष्य को लेकर शहरवासी बेहद चिंतित और डरे हुए हैं .तरह – तरह की आशंकाओं के बीच कई सवाल भी लोगों के बीच मंडरा रहे हैं .
अहम सवाल यही है कि क्या लॉक डाउन में फंसे आर पी एफ जवानों के पार्सल एक्स्प्रेस ट्रेन से शहर लौटने से यह संक्रमण यहां पहुंचा . क्योंकि सूत्रों के मुताबिक मंडल मुख्यालय खड़गपुर से आर पी एफ विशेष दस्ते के 27 जवान असलहों व कुछ जरूरी उपकरणों की आमद के लिए पिछले दिनों दिल्ली व राजस्थान गए थे . वापसी में सभी लॉक डाउन में फंस गए . अनिश्चितता की स्थितियों में विगत १४ अप्रैल को वे पार्सल एक्स्प्रेस ट्रेन से हावड़ा होते हुए खड़गपुर पहुंचे . क्वारंटीन के दौरान परीक्षण में बालासोर में पदास्थापित एक जवान का रिपोर्ट पॉजिटिव आने से महकमे में हड़कंप मच गया . परीक्षण के बाद गुरुवार को नौ और जवानों के कोराना संक्रमित होने की सूचना ने शहर में सिहरन दौड़ा दी . जिनमे छह जवान खड़गपुर व तीन अन्य मंडल के विभिन्न भागों में पदास्थापित हैं . संक्रमित जवानों का समुचित इलाज हालांकि अभी जारी है .वहीं और ५४ जवान क्वारंटीन में है . शहर लौटने के बाद संक्रमित जवानों के अन्य लोगों के संपर्क में आने का पहलू लोगों में डर पैदा कर रहा है . इसकी गंभीरता को समझते हुए शासन की ओर से उन रास्तों को सील कर दिया गया जहां स्थित अस्पताल में संक्रमित जवान भर्ती थे . वहीं लॉकडाउन के सख्ती से पालन की कोशिशें भी शुरू कर दी गई . खड़गपुर के अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ़ .देवाशीष पाल ने कहा कि मामला संग्यान में आया है . महकमे की घटनाक्रम पर पैनी नजर है . खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने कहा कि वापसी के बाद क्वारंटीन में परीक्षण से संक्रमण का पता लगा . वैसे संक्रमित जवानों में किसी प्रकार के बाहरी लच्छण नहीं नहीं मिले हैं . घटनाक्रम पर पैनी नजर रखी जा रही है .