जमशेदपुर 24 मई :- कोल्हान हाईवा टिपर एसोसिएशन ने सरायकेला खरसांवा जिला पुलिस द्वारा चौका थाना क्षेत्र में गाडिय़ों के पकड़े जाने की घटना को बालू चोरी से जुड़ा बताये जाने पर आपत्ति जताई है। आज चेयरमैन सतवीर सिंह सोमू की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि इचागढ एंव चौका थाना क्षेत्र में 40-45 गाडिय़ों को पकड़े जाने कीसूचना अखबारों के माध्यम से मिली। जिनमें कुछ गाड़ी खाली थी कुछ में बालू लदा था और कुछ गाडयि़ां खड़ी हुई थी कागजों का और दस्तावेजों का सही ढंग से गाड़ी मालिक और ड्राइवरों से मांग नहीं की गई गाड़ी रुकते साथ कई ड्राइवरों की पिटाई हुई जिसमें से कुछ वहां रह गए बाकी मार खाकर कुछ डर के मारे वहां से भाग खड़े हुए अखबार के माध्यम से यह पढऩे को मिल रहा है कि प्रशासन ने गाड़ी मालिकों को बालू माफिया की उपाधि दे दी है और बिना किसी जांच-पड़ताल के किसी कागजात को देखे बिना इन शब्दों का प्रयोग किया गया है दुनिया की नजर में हम गाड़ी मालिक जोकि दिन-रात मेहनत करके सरकार की जेब में एक मोटी रकम जिसे हम टैक्स,परमिट,इंश्योरेंस,फिटनेस गाड़ी की किश्ती ए एम आई देने के बाद जो बचता है वह गाड़ी की मरम्मत करवाने में बाद में जो रुपए बच रहे हैं उससे गाड़ी मालिक के परिवार का गुजर-बसर वह भी सही ढंग से नहीं चल रहा है और उसके ऊपर से यह चोरी का तमगा दिया जाता है इस समय जब सारा संसार कोरोना महामारी के भयंकर प्रकोप से त्राहिमाम है और आर्थिक मंदी से जूझ रहा है वही गाड़ी मालिक पिछले 2 महीनों से मंदी और बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और पिछले पांच-छह दिन पहले सरकार द्वारा निर्माण कार्य की अनुमति देने के बाद यह गाड़ी का परिचालन शुरू हुआ है और यह घटना जिसकी यूनियन घोर निंदा करती है और उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है
बैठक में चेयरमैन सतवीर सिंह सोमू,अध्यक्ष अरिवन चक्रवर्ती, रवि झा, सीताराम महतो, जीतेंद्र दूबे,जसप्रीत सिंह, टीएन शर्मा मौजूद थे।