कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने डीआईजी कुलदीप द्विवेदी से लिया प्रभार.राजीव रंजन पाकुड़ एसपी से प्रोन्नति पाकर डीआईजी बनाये गये हैं.वे जमशेदपुर में ग्रामीण एसपी और डीएसपी हेडक्वार्टर-2 भी रह चुके हैं.जमशेदपुर में डीएसपी-2 रहते हुए सोनारी दोमुहानी नदी तट पर तीन अपराधियों के एनकाऊंटर से चर्चा में आए थे.आज पत्रकारों से बातचीत में उन्होने तीनों जिलों में अपराध नियंत्रण और नक्सलमुक्त कोल्हान को अपनी प्राथमिकता बताई है.