मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामना दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पंचायती राज व्यवस्था की अहम भूमिका है। देश व राज्य के विकास में भी पंचायती राज संस्थाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व ग्रामीणों के बीच जागरूकता के संचार में सभी पंचायत प्रतिनिधि अहम भूमिका निभा रहें हैं।