केएन त्रिपाठी मांगें मांफी वरना होगी कानूनी कार्रवाई : भाजपा

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास बजट पूर्व संगोष्ठी के दौरान गढ़वा में जाति विशेष के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है। परंतु पूर्वमंत्री केएन त्रिपाठी ने मनगढंत आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। पूर्व मंत्री मुख्यमंत्री से माफी मांगे या कांग्रेस उन्हें पार्टी से निष्कासित करें। ऐसा नहीं होने पर भाजपा विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।

श्री साहू प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पांडेय के साथ शुक्रवार को मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। इसके पहले पलामू जिला भाजपा के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और मोर्चा अध्यक्षों साथ हुई बैठक में आजीवन सहयोग निधि, नगर निगम चुनाव, 25 दिसंबर को बूथ स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाने तथा 28 दिसंबर को झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के संदर्भ में कार्यक्रम करने आदि के संदर्भ में विमर्श किया गया। श्री साहू और श्री पाठक ने बताया कि आजीवन सहयोग निधि चेक या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से सहयोग निधि स्वीकार करने का निर्णय लिया गया है। सहयोग निधि पूरे प्रदेश से 30 करोड़ इकट‌्ठा करने का निर्णय लिया गया है।

Share this News...