कलश यात्रा के साथ नवान्हपारायण महायज्ञ शुभारंभ

रवि सेन
चांडिल: सालुकडीह पापरीदा सार्वजनिक श्री श्री राम चरित्र मानस नवान्हपारायण महायज्ञ का सोमवार को कलश शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया. इस दौरान पंडित अमुल्य रत्न मिश्रा द्वारा मंत्रोच्चारण कर तालाब से कलशों मे जल भरकर ग्रामीण महिलाओं ने शोभा यात्रा के साथ यज्ञस्थल में पहुचे व पूजा पाठ कर कलश स्थापना के साथ नवान्हपारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया. इस संबंध में कमेटी के भुवनेश्वर महतो ने बताया कि 24 मार्च को पूर्णाहुति के बाद विसर्जन किया जाएगा. मौके पर लक्ष्मी कांत महतो, प्रतिमा कुमारी, द्रोपदी देवी, हलधर गोप, संतोष कुमार, रिना कुमारी आदि उपस्थित थे.

Share this News...