ऑल इंडिया कपड़ा बैंक के वेबसाइट का उद्धघाटन

धनबाद ,18 मई संवाददाता :- ऑल इंडिया कपड़ा बैंक के वेबसाइट का आज विधिवत उद्धघाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा द्वारा अपने आवासीय कार्यालय से किया गया। ज्ञात हो कि ऑल इंडिया कपड़ा बैंक के गठन का मुख्य रूप से उद्देश्य गरीबों और जरूरतमंदो के बीच कपड़ा बांटने का है। लॉक डाउन में जरूरतमंदो के अनुरोध पर आवश्यक्तानुसार राशन भी दिया गया। इसी क्रम में प्रत्येक शनिवार को रणधीर वर्मा चौक और सरायढेला स्थित शनि मंदिर के पास खिचड़ी का वितरण किया जाने लगा। बर्तमान में करोना लॉक डाउन में गरीबों को राशन , कार्यरत पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को मिनरल वाटर ,फल,बिस्किट देने का कार्य शुरुआत से ही चलाया जा रहा है। बीच बीच में लोगो और सदस्यों के सहयोग से लोगों को खाना भी खिलाया गया।
वेबसाइट के उद्धघाटन के बाद विधायक राज सिन्हा ने कपड़ा बैंक के कार्यों की काफी प्रशंसा की ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपड़ा बैंक के संस्थापक अजय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष सचिन रंजन, रवि कांत सिन्हा, विनय जी, सरबेश्वर जी उपस्थित थे।

Share this News...