रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के नदीसाई व रांगाडीह गांव में रविवार कि देर रात को एक दर्जन हाथीयों का झुंड ने जमकर उत्पात मचाते हूए खेतों में लगे आलु, गेहूँ व रवि फसलों को रौद कर नष्ट कर दिया. हाथीयों ने मोहन मुंडा, हरीपद माझी, सुकराम, बाबला माझी, बुद्धेश्वर, गोवर्धन सिंह मुंडा के खेत मे लगे गेहूँ, आलु आदि फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. हाथी द्वारा उत्पात मचाने कि खबर मिलते ही सोमवार को पंचायत समिति सदस्य अनिल सिन्हा ने गांव पहुंचकर क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया व वनपाल को फोन कर समुचित मुआवजा देने का मांग किया. ग्रामीणों ने बताया कि किसी तरह एकजुट होकर हाथीयों का झुंड को गांव घुंसने से रोका गया.