एक गोल से जर्मन ईलेभन चांडिल बना चंपीयन

रवि सेन
चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के चिलगु पंचायत के सलगाडीह फुटबाॅल मैदान में रविवार को दो दिवसीय फुटबाॅल महासंग्राम का समापन हुआ. मारांग बुरू मार्षल गांवता सालगाडीह द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता मे बोका जुनीयर टेलको को पराजित कर जर्मन ईलेभन चांडिल चंपीयन बना. वही तीसरे स्थान पर तुलग्राम व चैथे स्थान पर डीकेएमसी बालीडीह कि टीम रही. प्रतियोगिता मे विजेता दल को विधायक सविता महतो के हाथो नकद डेड़ लाख रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. वही उप विजेता को चांडिल मध्य के जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाष लायेक के हाथो नकद एक लाख रुपये देकर पुरस्कृत किया गया तथा तीसरे व चैथे स्थान पर रहने बाले टीम को नकद ईकावन ईकावन हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथी के रुप मे उपस्थित विधायक सविता महतो ने कहा खिलाड़ी खेल भावना से खेल को खेले और खेल के माध्यम से अपना भविष्य चुने. उन्होने कहा स्थानीय खिलाड़ी मे प्रतिभा कि कमी नही है खिलाड़ी अनुषाषन के साथ खेल को खेलकर अपना प्रतिभा निखारे. इस अवसर पर चांडिल मध्य के जिप सदस्य ओम प्रकाष लायक, आजसु नेता हरेलाल महतो, मुखिया नर सिंह सरदार, कृष्णा बास्के, काबलु महतो, भाजपा नेता कृपाकर महतो, उपमुखिया सत्रुघन सिंह, बुद्वेष्वर मार्डी, कालो महतो, सुषैन मार्डी, भुषण मार्डी, धासीराम मार्डी, उषेन मार्डी, भोक्ता मार्डी, मनोज मार्डी, ठाकुर किस्कु,कालनेमी किस्कु, आदि उपस्थित थे.

Share this News...