*सर्विलांस टीम से प्राप्त डाटा का मेडिकल टीम के साथ नियमित रूप से करें* *समीक्षा – उपायुक्त*
*किसी व्यक्ति में कोरोनावायरस संबंधी लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराना* *सुनिश्चित करें*
उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कोरोना वायरस से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए की सर्विलांस टीम से प्राप्त डाटा का मेडिकल टीम के साथ नियमित रूप से समीक्षा करें। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि किसी व्यक्ति में करोना वायरस से संबंधित लक्षण और उसके संक्रमित होने का संदेह होता है तो अविलंब उस व्यक्ति का सैंपल लेना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उनके पोषक क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के पश्चात किए जाने वाले कार्यों से संबंधित रणनीति बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, सहिया, एएनएम और सर्विलांस टीम के सदस्यों को प्रशिक्षित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारी को प्रतिदिन 5 से 10 लोगों के टेस्ट कराने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सैंपल टेस्ट के लिए भेजते समय सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुरक्षित करें, एक गाड़ी में चालक सहित ज्यादा से ज्यादा 3 लोग हों। उपायुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि वैसे लोग जो होम क्वारंटाइन अथवा संस्थागत क्वानटाइज सेंटर से घर आ रहे हैं उनका नियमित रूप से निगरानी करने के साथ ही यह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पीडीएस डीलर के माध्यम से सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कराने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे यह सुनिश्चित करें। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा पूर्व में ही निर्देश दिया गया था कि आम जनता को अप्रैल और मई माह का राशन उपलब्ध कराने के साथ ही जो लोग राशन कार्डधारी नहीं है और गरीब हैं उन्हें 10 किलो चावल अवश्य उपलब्ध कराएं। उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया की आदिम जनजाति परिवारों पर विशेष रुप से ध्यान दें। उन्होने सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया साथ ही सब्जी बाजार को नियमित रूप से सैनिटाइज कराने का भी निर्देश दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य रूप से अपर उपायुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।