उपायुक्त ने आजादनगर में कम्यूनिटी लीडर्स से कोरोना संक्रमण के रोकथाम में सहयोग की अपील की

कोरोना वायरस संक्रमण के संभाव्य प्रसार के रोकथाम हेतु राज्य में लॉक डाउन घोषित है। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा इस क्रम में आम जनता को हर स्तर पर जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है तथा लॉक डाउन के अनुपालन की अपील की जा रही है। इसी क्रम में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ मानगो नगर निगम क्षेत्रांतर्गत आजादनगर में कम्यूनिटी लीडर्स से संवाद स्थापित किया गया। कम्यूनिटी लीडर्स को लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की गयी। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम में प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है, सभी से अपील है कि अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें।

Share this News...