रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलनचैक, टीकर, डुमटांढ आदि जगहों पर सिल्ली रांगामाटी मार्ग पर सोमवार को पुलिस इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. आरपी महतो ने बताया कि बाइक में एक व्यक्ति व कारों मे दो आदमी से अधिक बैठने वालों को चेतावनी देकर छोङा गया. उन्होंने कहा कि विभागीय आदेशानुसार लाँकडाउन में बाइक से एक व चार पहिया वाहनों मे दो से अधिक सवारी करते पाए जाने पर फाइन व मामला भी दर्ज किया जाएगा. उन्होने कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने वालों व मास्क का उपयोग नही करने वालों पर कानुनी कारवाई किया जाएगा.